हजारीबाग लोकसभा के पिछड़ापन के लिए सांसद जयंत सिन्हा जिम्मेवार :- साजिद
हजारीबाग लोकसभा के पिछड़ापन के लिए सांसद जयंत सिन्हा जिम्मेवार :- साजिद
हजारीबाग लोकसभा के पिछड़ापन के लिए सांसद जयंत सिन्हा जिम्मेवार :- साजिद
हजारीबाग: इंटक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन की वजह भाजपा एवं यहां के सांसद जयंत सिन्हा हैं ना कि राज्य की हेमंत सरकार है विगत 8 वर्षों से यह हजारीबाग के सांसद है इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया इसके बावजूद हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कराने में असफल रहे हैं अपनी असफलता को छुपाने के लिए श्री जयंत सिंहा जी राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन पर पर दोषारोपण का कार्य कर रहे हैं जो काफी हद तक हास्यास्पद है जिस प्रकार से पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग में हवाई अड्डे के निर्माण के राज्य सरकार के द्वारा लिए भूमि को अधिग्रहण नहीं किया जा रहा है तो सांसद महोदय बतलाने का कष्ट करेंगे की चुनाव के दौरान हवाई अड्डा में भूमि पूजन बगैर भूमि अधिग्रहण कैसे किए थे !
जिस मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेना चाहते हैं वह मेडिकल कॉलेज कांग्रेस विधायक सौरभ नारायण सिंह के सफल प्रयास से किया गया है जयंत सिन्हा ने जो सपना हजारीबाग के साथ-साथ देशवासियों को दिखलाया था वह मात्र छलावा साबित हुआ अपने संबोधन में सांसद महोदय ने कहा था की हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे परंतु इससे साकार करने का कार्य राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 में काल मे कार्य करने वाले फंसे हुए मजदूरों को देश परदेश से हवाई जहाज लाने का काम किया!
साजिद अली ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य हजारीबाग में बहुत पहले ही सांसद महोदय एवं इनके परिवार को यहां करवा देना चाहिए था क्योंकि विगत कई वर्षों से जयंत सिंहा एवं उनके परिवार के लोग हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं ऐसे में जब अयोध्या में सर्वसम्मति से राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है तो हजारीबाग में निर्माण कार्य का घोषणा करना लोकसभा चुनाव में अपनी साख बचाने मात्र है या यूं कहें पूर्ण रूप से राजनीति घोषणा है ।