Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
स्कॉट सर्वीस दिलाने के लिए महिला पर बनाया दबाव
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
संयुक्ता न्युज डेस्क
बरकट्ठा – प्रखंड के ग्राम कपका से पुलिस ने महिला पर स्कॉट सर्वीस दिलाने हेतू जबरन दबाव बनाने के आरोप में चार युवक को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पीडित महिला गायत्री देवी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर जिसमें पीडिता के मोबाइल पर अभद्र गाली गलौज करने,पीडिता से स्कॉट सर्वीस दिलाने हेतू जबरन दबाव बनाने व मना करने पर रंगदारी मांगने के आरोप में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 49/22 के तहत मामला अंकित गया।
प्राथमिकी के नामजद पांच अभियुक्त में से चार लोगों को जितेन्द्र कुमार उर्फ चरका,यमुना उर्फ टुकना तूरी,अनिल कुमार व नकुल मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि शेष बचे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है