हज़ारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट
हज़ारीबाग: कोरोना के लॉकडाउन के बीच सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय झंडा चौक के समीप अवस्थित सदर विधायक कार्यालय परिसर में विधायक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में पार्टी के आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर बड़े पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने राष्ट्रवादी विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना की जंग में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मानवता की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं, सेवारत है। उन्होंने कहां की कोरोना के इस जंग में हम ना हारेंगे और ना ही तक आएंगे इस लड़ाई में हमारी जीत सुनिश्चित ही होगी। इसके लिए उन्होंने ईश्वर से भी प्रार्थना की। इस क्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सिद्धांत और उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहकर कार्य करने का संकल्प भी लिया। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने अपने आवास और कार्यालय में पार्टी का झंडा भी लहराया ।
उक्त अवसर पर विशेष रुप से निगम के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजयुमो सदर मंडल अध्यक्ष शिवपाल यादव, नवीन रंजन दुबे, अशोक अग्रवाल, शैलेश लाल, विक्रमादित्य, बब्लू सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद, रवि गुप्ता, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी विशेषरूप से मौजूद रहे।