सदर विधायक कार्यालय में एक सप्ताह से नियमित रूप से भूखों को कराया जा रहा है भोजन
खबर 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय परिसर में नमो आहार केंद्र की स्थापना कर विगत एक सप्ताह से नियमित रूप से भूखों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। जनसेवा के इस मुहिम में खुद विधायक श्री जायसवाल अपनी धर्मपत्नी निशा जायसवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रात दिन रोते हुए हैं। केंद्र संचालन के सातवें दिन रविवार को यहां करीब 400 लोगों को चावल, दाल और सब्जी खुद विधायक श्री जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी ने परोसकर खिलाया। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा की ऐसा कर वे ना सिर्फ अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे हैं बल्कि अपने और अपने परिवार के लिए पुण्य के भागी भी बन रहे हैं। वे कहते हैं की भूखों को भोजन खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना दुनिया का सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने समाज के सभी जागरूक और सक्षम लोगों से भी ऐसे कार्य तो आगे आने का अपील किया।