शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ पत्रकार सुबोध मिश्रा पर नेत्र विभागाध्यक्ष ने किया जानलेवा हमला
माइक्रोस्कोप खराब होने की सूचना पर गए थे समाचार संकलन करने, वित्तीय अनियमित्तता हो जाती उजागर
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ पत्रकार सुबोध मिश्रा पर नेत्र विभागाध्यक्ष ने किया जानलेवा हमला
माइक्रोस्कोप खराब होने की सूचना पर गए थे समाचार संकलन करने, वित्तीय अनियमित्तता हो जाती उजागर
पहले पैसा का किया ऑफर, नहीं माने तो करने लगे मारपीट : सुबोध मिश्रा
हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में सबकुछ ठीक नहीं है, जिस किसी ने ठीक करने का प्रयास किया,उसे उसकी सजा भुगतनी पड़ी। ताजा मामला नेत्र विभाग से जुड़ा है, जहां माइक्रोस्कोप खराब होने की सूचना पर समाचार संकलन करने गए वरिष्ठ पत्रकार सुबोध मिश्रा पर जानलेवा हमला हो गया। जानलेवा हमला करने का आरोप नेत्र विभागाध्यक्ष डा. केके लाल पर है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला वित्तीय अनियमत्ता और प्राइवेट क्लिनिक में आंख का मरीज भेजे जाने से जुड़ा है। जिसे लेकर सुबोध मिश्रा की रिपोर्ट से डा. लाल की मुश्किलेें बढ़ सकती थी। आरोप है कि पहले चिकित्सक ने कुछ ले देकर खबर नहीं छापने की पेशकश। इसके बाद जब बात नहीं बनी तो बाहर से बुलाकर चिकित्सक ने अपने चैंबर में मारपीट प्रारंभ कर दिया। जब पत्रकार बाहर भागे तो बाहर दौड़ा कर उसकी पिटाई की गर्दन दबाकर जान लेने का प्रयास किया गया। जब आसपास के सहायकों ने ऐसे करने से रोका गया और पत्रकार की जान बख्श देने की बात कहीं गई तो चिकित्सक ने उनके सर को लोहे एंगल में पटक दिया। सूचना पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज अधीक्षक, सीओ सदर सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे। सहायक कर्मियों से पूछताछ की और फिर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पूरे मामले में पत्रकार पर जानलेवा हमला की सूचना मिलते हीं दर्जनों पत्रकार अस्पताल में जुट गए और धरना देकर कार्रवाई की मांग की गई।
इस बाबत सदर थाना में एक आवेदन देकर चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक की ओर से भी प्राथमिकी को लेकर आवेदन दिए जाने की जानकारी मिली है।