Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइव न्यूज़

व्यक्ति के ऊपर बिजली तार गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

व्यक्ति के ऊपर बिजली तार गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

व्यक्ति के ऊपर बिजली तार गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 29 धरियाडीह में शुक्रवार को एक व्यक्ति के ऊपर बिजली तार गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक 60 वर्षीय भुवनेश्वर दास है जो हीरो शोरूम गली में भाड़े के मकान पर रहता था।घटना के बाद नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी,एसआई पंकज दुबे सदल बल पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। आसपास के लोगों ने बताया कि यह घटना करीब 3:00 बजे की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण आज यह बड़ी घटना घटी है। बताया गया कि घनी आबादी क्षेत्र में बिजली का तार नंगा अवस्था में झूला हुआ है। इसको लेकर कई बार लिखित और मौखिक रूप से बिजली विभाग को सूचना दी गई लेकिन आज तक नहीं बिजली विभाग के कर्मी देखने आए और ना ही तार बदली की गई। लिहाजा आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि घटना के बाद जब उसकी नजर करंट की चपेट में आए भुनेश्वर दास पर पड़ी तो उन्होंने बिजली मिस्त्री को फोन किया गया लेकिन 2 मिस्त्री ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद एक मिस्त्री को सूचना देने के बाद उन्होंने लाइन कटवाया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

इस बाबत सांसद प्रतिनिधि और पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इस मोहल्ले में तार बदलने को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन आज तक नंगा बिजली का तार नहीं बदला गया है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज यह घटना घटी। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मृतक परिजन को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी दी जाए वही विभाग के अधिकारीयो और कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button