वीरांगना दुर्गावती के जीवन चरित्र व योगदान पर विविध कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
भारतीय संस्कृति एवं इतिहास में मातृ शक्ति सदैव अग्रणी रही है - लक्ष्मीकांत
वीरांगना दुर्गावती के जीवन चरित्र व योगदान पर विविध कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
कल से साहित्य वितरण एवं आमंत्रण हेतु किया जाएगा सघन जनसम्पर्क
भारतीय संस्कृति एवं इतिहास में मातृ शक्ति सदैव अग्रणी रही है – लक्ष्मीकांत
यूपी/मझगवां : रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन जिला संघचालक रामबेटा कुशवाहा की उपस्थिति में दीनदयाल शोध संस्थान के महर्षि वाल्मीकि परिसर कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां सतना में आयोजित की गई। जिसमें सह विभाग कार्यवाह लक्ष्मीकांत जी, नगर पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट साधना पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता चूड़ामन जी, रामराज जी अध्यक्ष रानी दुर्गावती शोध समिति, डीआरआई के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, समाजशिल्पी दम्पति प्रभारी डॉ अशोक पाण्डेय, हरिराम सोनी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के समस्त प्रकल्पों के कार्यकर्ताओ के साथ साथ मझगवां विकास खंड के 96 पंचायतों के प्रमुख तथा ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान लक्ष्मीकांत जी सह विभाग कार्यवाह ने कहा कि इक्कीसवीं सदी जो कि भारत की होगी ऐसा पहले से कहा जा रहा था वह हम सभी के सामुहिक प्रयत्न से यथार्थ हो रही है। देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महापुरुषों, जननायकों को आजादी के इस अमृत महोत्सव में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सभी परिचित होकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं और उनके आदर्शों से समाज सीख रहा है। हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध हो रही है।
महापुरुषों को हम जाति, वर्ग, सम्प्रदाय में विभक्त न करें क्योंकि उन्होंने देश और भारतमाता के प्रति अपना सर्वस्व निछावर किया है। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा अनावरण का गौरवपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न किया जाएगा, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पूर्व सामाजिक समरसता एवं विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए स्थानीय स्तर पर जनजागरण हेतु साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, तिरंगा यात्रा, भारतमाता पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयों की प्रार्थना सभा के समय महापुरुषों के जीवन चरित्र व उनके योगदान पर बच्चों को जानकारी प्रदान करें।
भारत के इतिहास में मातृ शक्ति का योगदान विषय पर प्रदर्शनी एवं भाषण, निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। चित्रकूट गौरव दिवस (रामनवमी) पर मझगवां मण्डल के प्रत्येक आबादी के प्रत्येक घर में कम से कम 5 दीपक अवश्य प्रज्ज्वलित किये जायें।
कार्यक्रम में मझगवाँ विकास खंड के 96 पंचायतों के 368 राजस्व ग्रामों में संपर्क करके सभी परिवारों को कार्यक्रम का ब्रोसर, वीरांगना दुर्गावती जी की जीवन चरित्र की पुस्तिका का वितरण किया जाने एवं सभी को 1 अप्रैल को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जन सहभागिता हेतु आमंत्रित करने की जिम्मेदारी पंचायत प्रमुख व ग्राम प्रमुखों ने लिया एवं वितरण हेतु साहित्य व अन्य सामग्री सभी प्रमुखों द्वारा प्राप्त कर ली गई जिसके वितरण एवं आमंत्रण कल से घर घर प्रारम्भ कर दिया जाएगा। सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रतिमा अनावरण स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट