विधायक के नेतृत्व में 7 सदस्यी टीम के साथ धनबाद डिविजन के डीआरएम और सिनियर डीसीएम के साथ हुई बैठक।
विधायक के नेतृत्व में 7 सदस्यी टीम के साथ धनबाद डिविजन के डीआरएम और सिनियर डीसीएम के साथ हुई बैठक।
रेलवे से जुड़ी क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर रेल प्रशासन के द्वारा विधायक के नेतृत्व में 7 सदस्यी टीम के साथ धनबाद डिविजन के डीआरएम और सिनियर डीसीएम के साथ हुई बैठक।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग: बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव जी के नेतृत्व में रेलवे से जुड़ी क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर विगत 15/09/2022 को परसाबाद रेलवे स्टेशन में एक दिवसीय धरना दिया गया था। उसी निमित्त आज रेल प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक के नेतृत्व में 7 सदस्यी टीम के साथ धनबाद डिविजन के डीआरएम आशीष बंसल और उनके सिनियर डीसीएम के साथ आज 12बजे बैठक किया गया। विधायक द्वारा जो 12 सूत्री मांगे थी वह लेकर विस्तृत चर्चाएं हुई और डीआरएम और सीनियर डीसीएम ने आश्वस्त किया कि जो भी आपकी मांगे है उसको निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। बहुत जल्द भाड़ा वृद्धि हो, चाहे जो सड़क की घेराबंदी हो, रेलवे के द्वारा झारखंड सरकार के बनाए हुए कालीकरण सड़क की जो घेराबंदी हो रहा है और परसाबाद में टिकट आरक्षण काउंटर बहुत जल्द उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही हीरोडीह बजार में जो रेलवे के द्वारा घेराबंदी हो रहा है उसमे रास्ता दिया जाएगा उसके लिए एक किनारे से रेल के द्वारा रास्ता छोड़ा जाएगा। साथ ही मस्केडीह और चौबे के बीच में अंडर पास है जिसे पानी जाने के लिए वो ड्रेन रखा है जिसमे लोग आवागमन करते है उसमे कभी घेराबंदी नहीं किया जाएगा और आमलोगों के लिए आने जाने के लिए रहेगा। साथ ही यदूडीह में सुलभ शौचालय का निर्माण होगा और बहुत जल्द मुंबई मेल का ठहराव परसाबाद में सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन पहले आरक्षण काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद उसका परिचालन संभव है, उसके बाद ही मुंबई मेल का वहां पर ठहराव होगा और कोडरमा से लेकर के रांची तक पैसेंजर ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव उन्होंने भेजा। इसी प्रकार से धारोंजा घुरमुंडा जाने वाली जो रास्ता है जो रेलवे के द्वारा ब्लॉक किया जा रहा है, परसाबाद रेलवे स्टेशन के पास उसको छोड़ा जाएगा और उसको ब्लॉक नही किया जाएगा। चौबे में ट्रेन का स्टॉपेज और सरमाटांड में ट्रेन का स्टॉपेज का इन्होंने प्रस्ताव विधायक के सामने बनाने का काम किया और कहा की मैं बहुत जल्द बोर्ड से पास कराकर इसको लाऊंगा। साथ ही जो भी 12 सूत्री विभिन्न मांगे थे उनपे सकारात्मक पहल करते हुए पूरा करने हेतु संबंधित विभाग को त्वरित अग्रसारित करने का आश्वासन दिए। साथ ही चौबे रेलवे स्टेशन में दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव देने का भी ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान विधायक ने कड़ी शब्दो में कहा की अगर इन सबों पर आपके द्वारा सकारात्मक पहल नहीं होता है तो आने वाले दिनों में हमलोग फिर से रेल पटरी जाम करेंगे और राजधानी एक्सप्रेस को रोकने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर विधायक के साथ में जिला परिषद उपाध्यक्षा निर्मला देवी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामजी यादव, जयनगर पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, पुर्व उप प्रमुख दुर्गा यादव, जयनगर मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुबोध चौधरी, सशीभूषण चौधरी, जमुना यादव, महादेव यादव, मुरली यादव, दीपक सिंह, मंटू पंडीत, राजू यादव, सीताराम यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।