Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसमनोरंजनलाइव न्यूज़

मैथन स्थित गोगना छठ घाट में हुआ महाआरती सह सांस्कृतिक कार्यक्रम

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मैथन स्थित गोगना छठ घाट में हुआ महाआरती सह सांस्कृतिक कार्यक्रम, दर्जनों लोग बने गवाह

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मैथन स्थित गोगना छठ घाट में हुआ महाआरती सह सांस्कृतिक कार्यक्रम, दर्जनों लोग बने गवाह

धनबाद: मलय गोप 

 

धनबाद: मैथन स्थित गोगना छठ घाट में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महाआरती सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत प्रस्तुत किये गए। महाआरती की घोषणा मंच का संचालन कर रही मुखिया काकुली मुखर्जी ने की। घोषणा होते ही सभी लोगों ने नदी किनारे आकर आरती किया। दर्जनों लोगों ने हांथों में दीया लेकर गंगा मां को अर्पित किया। सभी ने प्रण लिया कि अपने क्षेत्र के सभी जलस्रोतों को गंदगी होने से बचाएंगे।

मौके पर बीडीओ विनोद कर्मकार ने कहा कि पिछले सात वर्षों से नमामि गंगे कार्यक्रम किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है पानी का सदुपयोग एवं उसे स्वच्छ रखना। वही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अति महत्वाकांक्षी योजना है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग शपथ लेते है कि पूरे निरसा विधायक सभा को प्लास्टिक मुक्त बने। साथ ही मैथन डैम को स्वच्छ रखने के लिए सभी से आग्रह करता हूँ कि इसे स्वच्छ एवं सुरक्षित रखे। आज का सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि जितने भी जल श्रोत है उसे स्वच्छ एवं संचय करे। मौके पर उपप्रमुख विनोद दास, मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस, चिरकुंडा नगर परिषद धीरज सिंह सहित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button