Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

भीष्म  गर्मी मे भी आंतरिक परीक्षा के दौरान कोई विधी -व्यवस्था नहीं:  आजसू

भीष्म  गर्मी मे भी आंतरिक परीक्षा के दौरान कोई विधी -व्यवस्था नहीं:  आजसू

 

भीष्म  गर्मी मे भी आंतरिक परीक्षा के दौरान कोई विधी -व्यवस्था नहीं:  आजसू

पलामू: जनता शिवरात्रि महाविद्यालय अपनी विधि -व्यवस्था के बिलकुल भी सुधार नहीं हो रहा जिससे छात्रों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है । इंटरनल परीक्षा में जो स्थिति पिछले दिन बानी थी वही आज भी देखा गया जबकि महाविद्यालय प्रसाशन द्वारा आश्वाशन दिया गया था की अगले दिन से गलतियों मै सुधार होगा । आज जब परीक्षा सुरु हुई तोह पानी और बजली ना होने के कारण छात्र परेशान रहे । छात्रों ने आक्रोशित होकर नई बिल्डिंग के मुख्या द्वार पर प्राचार्य का घेराव किया मगर किसी तरह बचकर प्राचार्य वहां से अपने कक्ष में चले गए । कुछ छात्रों के देर से आने के वजह से शिक्षकों द्वारा उनका परीक्षा लेने से इंकार कर दिया था । छात्रों ने आजसू छात्र नेता अभिषेक राज के साथ प्राचार्य कक्ष का घेराव कर जमकर हंगामा किया । जिसके बाद महाविद्यालय प्रसाशन द्वारा छात्र – छात्राओं की अधिक संख्या को देखते हुए पुलिस प्रसाशन को बुला लिया गया । बाद में प्राचार्य ने सभी से वार्ता की और अपनी गलतियों को स्वीकारा और कहा की सभी छूटे हुए बच्चो को पुनः मौका दिया जायेगा । अभिषेक राज ने कई विषय प्राचार्य के समक्ष रखा और कहा की महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का ख्याल रखा जाए क्युकी गर्मी बहुत अधिक है ऐसे मै छात्र किस तरह आ जा रहे ये बड़ी बात है । महाविद्यालय के कुछ स्थाई शिक्षक और शिक्षिका के आचरण में अगर सुधार हो जाए तोह महाविद्यालय में इस तरह के माहौल नहीं बनेगा ।

शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझे और छात्रों से जुड़ने की कोशिश करे ताकि महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बने । विश्वविद्यालय प्रभारी हिमांशु रंजन ने कहा की सभी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है ।महाविद्यालय अपनी गलतियों से नहीं सिख रहा है अगर ऐसा ही चला तोह हम महाविद्यालय में टाला बंदी करेंगे । मौके पर प्रकश ,अशोक ,राजीव,प्रवीण,रीता,प्रियंका आदि दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button