Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव की जीत पर निकाला गया विजयी जुलूस–

यह जीत कार्यकर्ताओं और जनता को समर्पित: अमित कुमार यादव

भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव की जीत पर निकाला गया विजयी जुलूस–

भारी संख्या में भाजपाइयों ने जुलूस में लिया भाग —

यह जीत कार्यकर्ताओं और जनता को समर्पित: अमित कुमार यादव

हजारीबाग/बरकट्ठा: विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी जेएमएम प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव से 3660 मतों से विजयी हासिल किये। भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव को 82221 मत प्राप्त हुए वहीं जेएमएम प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को 78561 मत मिले भाजपा प्रत्याशी की जीत की खुशी के मौके पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा, चलकुशा, इचाक, टाटीझरिया, दारू, चंदवारा एवं जयनगर में भाजपाइयों ने जमकर डांस व आतिशबाजी की साथ ही एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। ज्ञात हो इस बार का मतगणना काफी व अंतिम समय तक विजेता उपविजेता अपनी विजयी गाथा लिखने को तैयार थे। विदित हो बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से इस बार कुल बीस उम्मीदवार मैदान में थे। इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित कुमार यादव को 82221 मत, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को 78561 मत, निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता को 39524 मत, लोकहित अधिकार पार्टी की प्रत्याशी कुमकुम देवी को 12516 मत, लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद को 7878, निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद को 4387, निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार पासवान को 4088, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद मोदी को 3975, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार यादव को 2364,

निर्दलीय प्रत्याशी शमशाद आलम को 2342, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरजू प्रसाद वर्मा को 2179, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी महादेव राम को 2126, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार यादव को 1822, निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार को 1504, निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत पांडेय को 1436, निर्दलीय प्रत्याशी निकिता कुमारी को 807, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार को 696, निर्दलीय प्रत्याशी अनूप कुमार को 686, निर्दलीय प्रत्याशी अनिल राय को 427, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव यादव को 330 तथा नोटा को 1031 वोट पड़े।

Related Articles

Back to top button