संवाददाता बरकट्ठा:- बरकट्ठा व चलकुशा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पॉल ने बीपीएम, बीआरपी, सीआरपी के साथ वर्चुअल मीटिंग की। वर्चुअल मीटिंग में विद्यालय संचालन की समीक्षा की गई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बैठक में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रत्येक दिन विद्यालयों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा सभी स्कूल खोल दिए गए हैं। सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षक उपस्थित रहेंगे। यहां तक की विद्यालय की साफ सफाई के साथ-साथ अन्य कार्य का निष्पादन भी करेंगे।जबकि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी विद्यालय आकर सुचारू रूप से अध्ययन करेंगे।किंतु छात्र छात्राओं के स्कूल आने में अभिभावकों की सहमति आवश्यक है। इस क्रम में शिक्षक व विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रओ को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करेंगें। एनपीएस,पीएस व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को नियमित विद्यालय पहुंचकर ऑनलाइन कक्षा लेने का निर्देश दिया है। शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षा लिए जाने का संधारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंजी में अवश्य करेंगे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने चयनित विद्यालयों के छात्र छात्राओं से कोविड-19 पर आधारित पेंटिंग 7 अगस्त तक बीआरसी में जमा करवाने का निर्देश संकुल साधन सेवी को दिया है। बैठक में चलकुशा के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण दांगी, बरकट्ठा के धीरज कुमार शर्मा, सूरज कुमार, धीरज कुमार, सीआरपी अनंत कुमार पांडे शशि भूषण कुमार सिंह परमानंद पांडे लक्ष्मण मिस्त्री, पंकज चौधरी, बसंत नारायण सिंह, रामचंद्र यादव समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।