Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

नकली सोना दिखाकर लूटने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

पीतल की बनी बिस्किट को सोना बताकर कम पैसे में देने का लालच देकर लूट की घटना को देते थे अंजाम।

नकली सोना दिखाकर लूटने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

पीतल की बनी बिस्किट को सोना बताकर कम पैसे में देने का लालच देकर लूट की घटना को देते थे अंजाम।

मेदिनीनगर: पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नकली सोना को कम पैसे में देने का लालच देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट से पुलिस ने गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन हथियार, तीन जिंदा गोली, हथियार बनाने वाली पाइप, कट्टर, नकली सोने की बिस्किट सहित बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में पिंटू कुमार, राजा चंद्रवंशी और गुड्डू शामिल हैं.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई.पलामू एसपी रिश्मा रमेसन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजान देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सुरजीत कुमार और सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के जोरकट से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.हथियार के बल पर कारोबारियों से लूट लेते थे पैसे.पिंटू कुमार अपने घर हुसैनाबाद में हथियार बनाने का काम करता था. वह अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारियों को चिन्हित कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम पीतल की बनी बिस्किट को सोना बताकर कम पैसे में देने का लालच देता था.

जब कारोबारी पैसा लेकर सोने की बिस्किट लेने पहुंचते थे तो तीनों अपराधी हथियार दिखाकर उनसे पैसे लूट लेते थे. इस मामले की जानकारी एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में जानकारी जुटा रही है. अपराधियों से भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद तीनो गिरफ्तार अपराधियो को जेल भेज दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button