देव परिवार और भंडारी परिवार का शानदार सौगात जल्द, महानगरों के तर्ज़ पर हजारीबाग में द फ्लोरेस्टा बैंक्वेट्स की बुकिंग हुई शुरू
करीब 18 कट्ठे भूखंड में फैले इस दो मंजिले बैंक्वेट्स में तीन हॉल, 04 कमरे और स्विमिंग पूल की होगी सुविधा, पूर्ण परिसर होगा वातानुकूलित और सुरक्षित
देव परिवार और भंडारी परिवार का शानदार सौगात जल्द, महानगरों के तर्ज़ पर हजारीबाग में द फ्लोरेस्टा बैंक्वेट्स की बुकिंग हुई शुरू
करीब 18 कट्ठे भूखंड में फैले इस दो मंजिले बैंक्वेट्स में तीन हॉल, 04 कमरे और स्विमिंग पूल की होगी सुविधा, पूर्ण परिसर होगा वातानुकूलित और सुरक्षित
हजारीबाग: अगर आप भी किसी शादी, विवाह, सगाई, बर्थ डे पार्टी, मैरेज एनिवर्सरी, छठी समारोह जैसे पारिवारिक या सामाजिक आयोजन को यादगार बनाना चाहते हैं तो किसी महानगर की ओर रुख अख्तियार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हजारीबाग शहर में महानगर के तर्ज़ पर हजारीबाग के प्रतिष्ठित देव परिवार और भंडारी परिवार के द्वारा जल्द एक सौगात दिया जा रहा है जो अपने पारिवारिक और सामाजिक आयोजन को यादगार बनाने का सपना पाले हुए लोगों के लिए बेहद फायदेमंद और कारगर साबित होगा ।
हजारीबाग के प्रतिष्ठित देव परिवार और भंडारी परिवार के द्वारा महानगरों के तर्ज पर हजारीबाग में बैंक्वेट हॉल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रांची- पटना रोड़ पर कॉलेज मोड़ के समीप शिवम धर्म कांटा के बगल में एक शानदार द फ्लोरेस्टा बैंक्वेट्स का निर्माण कराया है। माया नगरी मुंबई के बेहद अनुभवी आर्किटेक्ट द्वारा करीब सवा साल में यह बैंक्वेट बनकर तैयार हुआ है। शहर का यह बैंक्वेट पहला ऐसा स्थल होगा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता बेहद रमणीय और आरामदायक होगी। करीब 18 कट्ठा भूखंड में फैले इस बैंक्वेट हॉल के दो मुख्य एंट्रेंस द्वार हैं जो
करीब 30 फीट ऊंचे हैं। इसमें एक द्वार अग्निशामक विभाग की ओर से तो दूसरा द्वार शिवम धर्मकांटा के समीप है। इसके चारोंओर करीब 22 फीट ऊंची दीवारें भी दूर से लोगों को इसकी अकर्षकता की ओर बरबस खींचती है। बैंक्वेट में एंट्रेंस के साथ ही दोनों तरफ से करीब 12 फीट का लकड़ी का विशाल द्वार और इसमें प्रवेश के साथ ही लगभग 6100 स्क्वायर फीट का विशाल हॉल जिसमें लगी बेहद मनमोहक झालर झालर और विद्युतीय साज-सज्जा एक अनोखा एहसास कराती है। दो मंजिले इस बैंक्वेट में कुल तीन हाल है। जिसमें ग्राउंड फ्लोर में एक विशाल हॉल के बाद प्रथम मंजिला में लगभग 2000 स्क्वायर फीट का एक हॉल और दूसरे मंजिला पर करीब 2000 स्क्वायर फीट का ओपन एरिया खुला आसमां और प्राकृतिक सौंदर्यता अनुपम एवं सुखद एहसास कराती है। इसमें कुल 4 लग्जरी कमरे हैं। सभी फ्लोर में जाने के लिए बोथ साइडेड सीढ़ी के साथ लिफ्ट की भी सुविधा होगी। संपूर्ण बैंक्वेट्स परिसर पूर्णता वातानुकूलित है और यहां की साज- सज्जा अलौकिक एहसास कराती है।
बैंक्वेट्स के बाहरी हिस्से में कई प्राकृतिक फलदार वृक्षों के साथ यहां के करीब 12000 स्क्वायर फीट खुले एरिया में हरे घास और विभिन्न प्रकार के सजावटी फूल और पौधे से ग्रीनरी एरिया बनाया गया है। इसी ग्रीनरी एरिया के बीच एक बेबी स्वीमिंग और एक कॉमन स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया है जहां लोग जल क्रीड़ा का आनंद खुले आसमां के नीचे चारदिवारी के बीच उठा सकेंगे। इस परिसर में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है ।
फ्लोरेस्टा बैंक्वेट्स हॉल के संचालक देव परिवार के सदस्य सह हजारीबाग के पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव ने बताया की महानगरों की तर्ज पर हजारीबाग शहर में यह बैंक्वेट्स एक सौगात होगा। उन्होंने बताया कि एक पखवाड़े के अंदर इस बैंक्वेट्स को जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा तब तक के लिए यहां बुकिंग शुरू कर दी गई है। आनंद देव बताया कि हजारीबाग के अब तक के जितने भी नामी-गिरामी बैंक्वेट्स है उसी तर्ज पर इस बैंक्वेट्स का किराया भी रखा जायेगा ताकि हजारीबाग और आसपास के लोगों को बड़े शहरों के तर्ज पर सीमित खर्च में समय की बचत के साथ बैंक्वेट्स की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाय। श्री देव के मुताबिक उन्हें जब भी किसी परिवार के शादी के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था तो दिल में 130 होती थी कि काश हमारे जन्मभूमि के लिए हम एक शानदार बैंक्वेट्स का सौगात दे पाते और आज जब द फ्लोरेस्टा बैंक्वेट्स मूर्त रूप में आया तो अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ कर पाने की गिलहरी प्रयास से आत्मीय खुशी की अपार अनुभूति हो रही है ।