Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशराजनीति

दुमका में पत्थर व्यवसायियों ने किया डेढ़ लाख दान 

.

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट 

दुमका : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं। लोगों को इस विकट परिस्थिति में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। उपायुक्त राजेश्वरी बी जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिग कर रही हैं। आमजन भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को चिरुडीह पत्थर व्यवसायी रामनारायण भगत,काशीनाथ पाल,कादर अंसारी व अन्य ने 50,000 रुपये की सहयोग राशि उपायुक्त को दिया। अहरीचुवा पत्थर व्यवसायी संघ के सुरेश कुमार वर्मा,शंकर भगत व अन्य ने भी 50,000 की सहयोग राशि दिया है। उपायुक्त ने इस कार्य के लिये सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि का उपयोग कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button