डोर टू डोर जाकर लोगों का करें स्वास्थ्य जांच — बसंत साव
डोर टू डोर जाकर लोगों का करें स्वास्थ्य जांच -- बसंत साव
डोर टू डोर जाकर लोगों का करें स्वास्थ्य जांच — बसंत साव
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- प्रखंड अंतर्गत उतरी पंचायत भवन में मुखिया संघ अध्यक्ष सह प्रधान बसंत साव ने कोरोना जांच टीम के बीच किट वितरण किया। जांच किट में टेंमरेचर नापने के लिए थर्मामीटर,ऑक्सोमीटर एक्स स्कैनर,फेसमास्क, सेनिटाइजर समेत अन्य सामग्री शामिल है। आंगनबाड़ी सेविकाओं,को जांच किट देते हुए प्रधान बसंत साव ने कहा कि सहिया के साथ मिलकर डोर टू डोर जाकर कोरोना जांच के लिए प्रेरित करें। सभी युवक बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं का जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जांच टीम को सहयोग करते हुए अपने परिजनों का जांच कराएं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। मास्क और समाजिक दुरी का पालन अवश्य करें। मौके पर प्रधान बसंत साव,सहिया मंजू देवी, शायरा खातून, काजल देवी, सोनाली देवी, रेनू देवी, शिवानी देवी, सेविका रिता देवी ,किरण देवी, ललिता देवी,उषा देवी, बीटीटी प्रकाश पंडित, शंभू यादव समेत आदि लोग उपस्थित थे।