Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

झुरझुरी यादव टोला में मुखिया प्रियंका कुमारी की पहल से लगा 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर । 

पंचायत में बिजली,पानी,रोजगार एवं संडक उपलब्ध करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता : प्रियंका

झुरझुरी यादव टोला में मुखिया प्रियंका कुमारी की पहल से लगा 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर ।

पंचायत में बिजली,पानी,रोजगार एवं संडक उपलब्ध करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता : प्रियंका

बरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत झुरझुरी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी एवं विधायक अमित कुमार यादव के अथक प्रयास से झुरझुरी पंचायत के यादव टोला में 200 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया। झुरझुरी पंचायत मुखिया प्रियंका कुमारी एवं पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ने संयुक्त रूप से नारियल व फीता काटकर किया शुभारंभ । मुखिया प्रियंका कुमारी ने कही कि लगभग एक महीना से यहाँ के ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे थे । बच्चे की पढ़ाई लिखाई में बिजली अभाव के कारण झुरझुरी यादव टोला के लोग परेशान थे। मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा यादव टोला में तत्काल नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध को लेकर विधायक अमित कुमार यादव से बातचीत किया और खराब ट्रांसफार्मर को लेकर समस्या से अवगत कराया गया, शिकायत मिलने के विधायक ने कहा की बहुत जल्द ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया जायेगा ।

झुरझूरी पंचायत मुखिया प्रियंका कुमारी ने बिजली विभाग के हजारीबाग जीएम ,AC सुधीर कुमार,बरही रेंज के एसडीओ सत्यदेव कुमार से बात की और खराब ट्रांसफार्मर की जानकारी दी और विभाग के अधिकारियो से आग्रह करते हुए कही की झुरझूरी के यादव टोला में तत्काल एक 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए ताकि घनी आबादी क्षेत्र यादव टोला के सभी ग्रामीण जो बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं उससे निजात मिल सके ।

 

मुखिया प्रियंका कुमारी ने कही कि क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की जनता की जिस भी परिस्थिति में जरूरत हो आप बेझिझक संपर्क करे हम क्षेत्र की समस्या का निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।

झुरझुरी पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ने कहीं की हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुःख के साथी बनकर क्षेत्र की विकास में सहयोग करना है।

उद्घाटन में पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद ,मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव यादव,दामोदर प्रसाद,मनोज तुरी,गजाधर यादव बिट्टू ,अरुण यादव,धनेश्वर यादव,बहादुर यादव,खगेंद्र प्रसाद,अर्जुन प्रसाद,केदार यादव, पप्पू यादव,तुलसी यादव, छोटेलाल यादव,छोटन यादव,मनोज यादव, मंगर प्रसाद,रोहित प्रसाद,प्रकाश प्रसाद,बीरेंद्र प्रसाद,भीम यादव,इत्यादि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button