Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूली बसों की हुई जांच, स्कूल प्रबंधन को दिए गए कई दिशा निर्देश

जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूली बसों की हुई जांच, स्कूल प्रबंधन को दिए गए कई दिशा निर्देश

जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूली बसों की हुई जांच, स्कूल प्रबंधन को दिए गए कई दिशा निर्देश

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह : गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर आज जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी अपने कर्मियों के साथ शहर के प्रमुख स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीटीओ ने स्कूली बसों की बारीकी से जांच की. साथ ही साथ स्कूल प्रबंधन को बस में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. साथ ही कई स्कूल के बसों में खामियां पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन को फटकार भी लगाई गई और जल्द से जल्द बसों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. इस बाबत डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने बताया कि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर के प्रमुख स्कूलों के बसों की जांच की गई. इस दौरान कई बसों के कागजात नहीं पाए गए, वहीं बस में जिस प्रकार से जो सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए वह उपलब्ध नहीं पाई. बताया कि कई स्कूल के बसों के टायर ख़राब मिले, फास्टेड बॉक्स में दवाइयां उपलब्ध नहीं थी, स्कूल बस के कागजात चालक के पास नहीं थे, इसके अलावा कई त्रुटियां पाई गई है जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

डीटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दें कि बीते दिनों गिरिडीह में बस दुर्घटना हुई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. इसी के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सभी बसों की जांच की जा रही है और इसी कड़ी में आज स्कूली बच्चों को ढोने वाले बसों की जांच की गई है ताकि आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना स्कूली बच्चों के साथ घटित न हो.

Related Articles

Back to top button