जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार, यूपी से झारखंड होकर बंगाल की ओर पशु तस्करी जारी है। यह धंधा थमने का नाम नहीं ।
जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार, यूपी से झारखंड होकर बंगाल की ओर पशु तस्करी जारी है। यह धंधा थमने का नाम नहीं ।
जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार, यूपी से झारखंड होकर बंगाल की ओर पशु तस्करी जारी है। यह धंधा थमने का नाम नहीं ।
धनबाद: मलय गोप
धनबाद/मुगमा: गौ तस्करी पर अंकुश लगाने के जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार, यूपी से झारखंड होकर बंगाल की ओर पशु तस्करी जारी है। यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर गलफरबाड़ी पुलिस ने विगत रात्रि बिहार बक्सर के चौसा से पश्चिम बंगाल के रानीगंज जा रहे मवेशी लदे ट्रक संख्या बीआर 03 जीए 9821 को बाइपास के जगदंबा पेट्रोल पंप के समीप से जब्त कर चालक को हिरासत में लिया।
उक्त वाहन में 18 भैंस , 1 गाय व 10 बच्चे लोड थे जिसमें 3 भैंस व 1 गाय के बच्चे की मौत हो चूकी थी। जब्त सभी मवेशियों को गलफरबाड़ी पुलिस ने जिम्मेनामा पर मुगमा निवासी शंभू यादव को सौंप दिया। वही गलफरबाड़ी पुलिस हिरासत में लिए गए वाहन चालक से पूछताछ में जूटी है। संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि पशु तस्करों के आपसी टकराव के कारण गलफरबाड़ी पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।
ज्ञात हो कि पशु तस्करों ने अपने रवैये से इनदिनों मैथन टोल प्लाजा व मैथन पुलिस की नींद हराम कर रखी है। पशु तस्करों के रवैये से दोनों चिंतित है। वही बंगाल पुलिस भी परेशान है। इसपर अंकुश लगाने को लेकर बंगाल पुलिस के सहयोग से आवश्यक रणनीति तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।