Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

जमुआ प्रखंड के नावाडीह दुम्मा स्थित परमानीकडीह में बंदोवस्ती की जमीन पर अवैध कब्जा कर

जमुआ प्रखंड के नावाडीह दुम्मा स्थित परमानीकडीह में बंदोवस्ती की जमीन पर अवैध कब्जा कर

 

जमुआ प्रखंड के नावाडीह दुम्मा स्थित परमानीकडीह में बंदोवस्ती की जमीन पर अवैध कब्जा कर

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के नावाडीह दुम्मा स्थित परमानीकडीह में बंदोवस्ती की जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए तुरी समाज के लोग मंगलवार को भी डीसी ऑफिस के बाहर धरना पर डटे रहें। जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान तूरी समाज के समर्थन में बैठकर प्रशासन से जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें की अशोक तुरी सेवा तुरी चुन्नी देवी जीरा देवी भीख लाल तुरी एवं दर्जनों तुरी समाज के लोग अपने ही जमीन के लिए बीतें 12 सितंबर से डीसी ऑफिस के समक्ष धरने पर बैठा है। जानकारी के अनुसार 11 एकड़ जमीन तत्कालीन बिहार सरकार 1986 87 में इन लोगों के पूर्वजों को आवंटित की थी। इसको कुछ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया है। इसको लेकर पूरे लोग धरना पर बैठे हुए हैं। वहीं धरना के बावजूद अबतक कोई विशेष पहल नहीं होने से परिवार के लोग आहत हैं। इनके धरने का आज 28 दिन हो चुके हैं। वहीं अब इनके पास रुपए का अभाव होने लगा है। जिससे परिवार के लोगों ने यहीं बांस लाकर टोकरी, मोनी, झाड़ू आदि बुनकर बेचने का काम शुरू कर दिया है। धरनार्थियों ने कहा कि प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण उनके समक्ष करो मरो की स्थिती उत्पन्न हो गई है। कहा कि जबतक प्रशासन उन्हें न्याय नहीं दिलवाती है तबतक यह धरना जारी रहेगा।

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर ने बताया कि मुसलमान समाज के लोग दलित लोगों का जमीन कब्जा कर गलत करने का प्रयास किए हैं राज्य सरकार के भरोसे पर उन्होंने दलित के जमीन को कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और अमीर के सामने मुसलमान समाज के लोगों ने कट्टरता का प्रदर्शन किया जो उन्हें शोभा नहीं देती। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वरीय अधिकारी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ जमीन स्थल पर खड़ा होकर दलित परिवार के पक्ष में जमीन की नापी कराया जाए और गरीबों को उनका हक दिया जाए।

Related Articles

Back to top button