Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

गिरिडीह में इनकम टैक्स की टीम की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई फैक्ट्रियों में मारा छापा, खंगाले जा रहे है दस्तावेज

गिरिडीह में इनकम टैक्स की टीम की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई फैक्ट्रियों में मारा छापा, खंगाले जा रहे है दस्तावेज

गिरिडीह में इनकम टैक्स की टीम की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई फैक्ट्रियों में मारा छापा, खंगाले जा रहे है दस्तावेज

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह. गिरिडीह में एक बार फिर से इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ के तीन फैक्ट्रियों में छापामारी की है. बुधवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम एक साथ मोंगिया स्टील, सलूजा स्टील और लाल फ़्यूरो के फैक्ट्री और दफ्तर (घर) पहुंची और छापामारी शुरू कर दी. सुबह करीब 6.15 बजे करीब 25 से 30 गाड़ियों से पहुंची टीम में बंगाल, झारखंड और बिहार के कई अधिकारी शामिल है.

आईटी की इस कार्रवाई के बाद औधोगिक क्षेत्र में स्थित अन्य फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम इन तीनो फैक्ट्रियों ओर दफ्तर में एक साथ पहुंच कर दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई है.

इस कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री और दफ्तर में प्रबंधक ओर अन्य कर्मियों के मोबाइल को भी जब्त कर जांच कर रही है. मोंगिया स्टील ओर सलूजा स्टील के शास्त्री नगर स्थित घर (दफ्तर) में एक दर्जन से अधिक गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे है और कागजातों को खंगाल रहे है. वही गादी श्रीरामपुर स्थित लाल फियोरो कंपनी के आवास और दफ्तर में भी छापेमारी चल रही है इस दौरान पुलिस बल के जवान भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button