खैरा पंचायत के महुअरी गाँव मे 2 एकड़ में किया गया पौधरोपण
पर्यावरण बचाने को लेकर शुरू से संकल्पित हूँ- गौतम
खैरा पंचायत के महुअरी गाँव मे 2 एकड़ में किया गया पौधरोपण
पर्यावरण बचाने को लेकर शुरू से संकल्पित हूँ- गौतम
हजारीबाग: टाटीझरिया प्रखंड के अंतर्गत खैरा पंचायत के महुअरी गाँव मे आदर्श स्कूल के तत्वधान करीब 2 एकड़ भुमि में आम,निम,पीपल,सागवान इत्यादि के दर्जनों प्रकार का पौधा लगाया गया।इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने पौधा रोपण कर सुरुआत किया।गौतम कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाने को लेकर मैं सुरु से संकल्पित हूँ।झारखंड में हरियाली की अपनी एक पहचान है। मुझे खुशी है कि इस अवसर पर पौधरोपण में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।वही आदर्श स्कूल के प्राचार्य उमाशंकर का कहना है कि पौधरोपण के लिए एक महीना से तैयारी कर रहा था ।
अपने दो एकड़ परती जमीन पर पौधारोपण कर बगीचे का रूप देने का प्रयास जारी है।आने वाला समय मे और जगह पेड़ लगाने की तैयारी चल रही।मौके पर सामाजसेवी रंजीत यादव,पर्यावरण विद अर्जुन कुशवाहा,जुगल सिंह,बाबुलाल भुयाँ,मंटू भुइयां,यशोदा देवी,रीना देवी,विष्णु देवी,यशोदा देवी ,उषा देवी इत्यादि महिला पुरुष व बच्चे ने भाग लिया।