एक शाम मोहम्मद अजीज़ के नाम कार्यकर्म हुआ सकीना मेरेज हॉल में नदीम आरजू
एक शाम मोहम्मद अजीज़ के नाम कार्यकर्म हुआ सकीना मेरेज हॉल में नदीम आरजू
एक शाम मोहम्मद अजीज़ के नाम कार्यकर्म हुआ सकीना मेरेज हॉल में नदीम आरजू
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: नेशनल कल्चरल फाउंडेशन के बैनर तले आज शाम सकीना मेरेज हॉल में एक शाम मो अजीज़ के नाम कार्यकर्म हुआ,जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी सह माले नेता राजेश सिन्हा और समाजसेवी माले नेता नौशाद अहमद चांद थे,श्री सिन्हा ने कहा महान सिंगर मो अजीज़ के जन्म दिन पर सभी को धन्यवाद,महान सिंगर ने उड़िया,बंगला और हिंदी में कई सुपर हीट गाने दिए आज ही जब तक धरती रहेगी ऐसे महान सिंगर को याद करते रहेंगे,नेशनल कल्चरल फाउंडेशन पिछले 20- 25 साल गिरिडीह ही नहीं आस पास जिला में भी बहुत नाम कमा रहा है,ज्ञात हो कि राजेश सिन्हा फाउंडेशन के अध्यक्ष भी है वही कला प्रेमी सचिव नदीम आरजू सचिव है।
दूसरे मुख्य अतिथि नोसाद अहमद चांद ने कहा हमारा सौभाग्य है कि आज के कार्यकर्म में मुझे बुलाया गया,मुझे अतिथि के रूप में बुलाया गया, महान सिंगर मो अजीज़ गिरिडीह भी आए थे,ऐसे महान सिंगर के जन्म दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सभी ऑर्गनाइजर को बधाई,चांद नौसाद ने कहा हमलोग हमेशा तैयार है सहयोग करने को, म्यूजिक वाले सभी सभी को गिरिडीह में हमलोग तरफ से स्वागत है।
मंच संचालन फाउंडेशन के सचिव नदीम आरजू ने किया कार्यकर्म शुरू होने से पहले,दोनो चीफ गेस्ट को फाउंडेशन की ओर सॉल भेट नदीम आरजू और फाउंडेशन के सिराज ने किया।
ऑर्गनाइजर नदीम आरजू,सिराज सागर,आजाद खान,जावेद आलम,टिंकू खान,रियाज बाबू थे।
सचिव नदीम आरजू ने कहा कि महान महान सिंगर का हमलोग हमेशा याद करते है,गिरिडीह ने बहुत प्यार दिया है।
सिंगर का लिस्ट,सिराज सागर,आजाद खान, आंचल सिन्हा, अख्तर हुसैन,टिंकू खान,नरेंद्र जी,रियाज बाबू,कलीम अंसारी,हैदर अंसारी,जावेद आलम, सोंटू दा,रिंकू साव,सरफराज अंसारी,तबरेज आलम आदि मौजूद थे
सभी को बेच देकर सम्मानित किया गया।