Breaking Newsताजा खबरपश्चिम बंगाल

ईसीएल के खिलाफ लोगों का जन आक्रोश……….

ईसीएल के खिलाफ लोगों का जन आक्रोश...........

दुर्गापुर: ईसीएल के खिलाफ लोगों का जन आक्रोश लोगो में बहुत गुस्सा हैं आख़िर मामला क्या है क्या वजह है कि लोग ईसीएल के खिलाफ जन आंदोलन कर रहे हैं लोग सड़क पर उतरे हुए थे आखिर वजह क्या यह जानने की कोशिश हमने की तो पता चला किया मामला ईसीएल द्वारा बनाया जा रहा है ओसीपी प्रोजेक्ट को लेकर है इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ईसीएल अपना कोयला ओपन कास्ट खदान के माध्यम से निकालना चाह रहा हैं। लेकिन इसमें वहां पर बसे नागरिकों में 80 परसेंट ऐसे नागरिक हैं जिनका अपना जमीन नहीं है वहां बसे हुए हैं 20 पर्सेंट ही केवल हैं जिनकी जमीनें उनके नाम पर है लेकिन लोगों का कहना है कि आखिर इन्हें आप हटा देंगे तो जाएंगे कहां इसके लिए आपको इनको कहीं विस्थापित करना होगा तभी आप अपना प्रोजेक्ट आगे बढ़ा सकते हैं एसीएलएस एशिया मैनेजमेंट की तरफ से क्या नाम है कि हम सर्वे करेंगे उसके बाद सर्वे रिपोर्ट जो आएंगे उसी के आधार पर हम आगे कार्रवाई करेंगे ।
वहां के लोगों का कहना है कि जब तक ईसीएल ऐसे भी स्थापित नहीं करता है ना तब तक हम कार्य आगे नहीं होने देंगे।
हमने वहां के ग्राम प्रधान श्यामल दा से बात की और उन्होंने कहा कि जो लोग यहां रह रहे हैं उनको ईसीएल दूसरी जगह विस्तापित करें और अपने कोयला का निष्कासन करें लेकिन ईसीएल की तरफ से कहना है कि हम इस पर सर्वे करेंगे उसके बाद आगे का कार्यवाही करेंगे लोगों का कहना कि जब तक कि ईसीएल सर्वे कर रहा है तब तक अपना काम जारी रख सकता है लेकिन अगर इनको विस्तपित नही ने विस्थापित नही करता है तो काम को रोक दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button