Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स के द्वारा नेत्रहीन और मुक बधिर विद्यालय पहुंचे और बाल दिवस 

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स के द्वारा नेत्रहीन और मुक बधिर विद्यालय पहुंचे और बाल दिवस 

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स के द्वारा नेत्रहीन और मुक बधिर विद्यालय पहुंचे और बाल दिवस 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स सोमवार को नेत्रहीन और मुक बधिर विद्यालय पहुंचे और बाल दिवस के उपलक्ष में ‌कई सारे आयोजन किए, बढ़ती ठंड को देखते हुए ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को मफलर, स्वेटर, मोजे बांटे गए ,

डॉ शीतल गौरी सरिया द्वारा डेंटल चेक अप और ओरल कैंसर पर अवेयरनेस स्टॉक दिया गया , प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी ने बच्चों को हैंड वॉश के महत्व को समझाया , पूरी सब्जी मिठाई एवं केक बच्चों को खिलाया गया, हीमोग्लोबिन टेस्ट और ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गया और जिन बच्चों का हिमोग्लोबिन कम था उन्हें आयरन टेबलेट भी दिए गए। बच्चों के इस्तेमाल के लिए नहाने का साबुन , टूथ ब्रश, टूथपेस्ट , हैंड वास और बड़ी बच्चियों के लिए सैनिटरी पैड्स दिए गए।

यह सारा आयोजन क्लब के एसोसिएशन से दिए गए गोल वोमेन एंड एडोलसन केयर ,हैंड वॉश, अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट, एनीमिया एवं कैंसर के तहत किया गया। इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, वॉइस प्रेजिडेंट सुमन गौरी सरिया, सेक्रेटरी सोनाली तरवे, ट्रेजरर कविता राजगढ़िया, एडिटर समिति आनंद , लक्ष्मी शर्मा, बेला जलान , संगीता बसईवाला , सरिता बसईवाला, मनीषा कपीशवे, तनूजा भूषण , एवं अन्य सारे मेंबर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button