Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइव न्यूज़हेल्थ

अवैध शराब की तस्करी और निर्माण कार्य करने वाले चार अंतर गिरोह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी जानकारी

अवैध शराब की तस्करी और निर्माण कार्य करने वाले चार अंतर गिरोह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी जानकारी

अवैध शराब की तस्करी और निर्माण कार्य करने वाले चार अंतर गिरोह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी जानकारी

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: अवैध शराब की तस्करी और निर्माण कार्य करने वाले चार अंतर गिरोह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहलीचुवा निवासी सीताराम साव, रूपेश कुमार नगर थाना क्षेत्र के एसपी कोठी निवासी बलराम दास और बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के बिस्ता निवासी सुबोध कुमार शामिल है। इस संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी इन लोगों के द्वारा झारखंड से बिहार तक किया जाता था वही नकली शराब भी बनाया जाता था। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम द्वारा झगरी मोहलीचूवा ऑफिस कॉलोनी के नीचे बस्ती और पचंबा थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में छापेमारी की गई। एसडीपीओ ने बताया कि 2 अपराधियों को झगरी से गिरफ्तार किया गया। जहां नकली शराब बनाया जाता था। इस दौरान पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले सामानों के साथ स्टिकर और 21 बोतल नकली शराब भी बरामद किया है।

वहीं दो अपराधी वाहन चेकिंग के दौरान जमुआ रोड के चरपोका के पास से अवैध शराब, मैकडॉवेल का स्टिकर और कैप के साथ पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में दो चार पहिया वाहन के साथ अवैध शराब के 8000 पीसी स्टीकर ढक्कन आदि समान बरामद किया गया। बताया गया कि इन अपराधियों का कनेक्शन बिहार में शराब खपाने का रहा है। इस कांड में 4 से 5 अन्य अपराधियों की संलिप्ता होने की सूचना मिली है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button