स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर कर रहे हैं जांच ।
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के कोनहारा कला में सरकार के निर्देशानुसार सहिया, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका वार्ड सदस्य डोर टू डोर जाकर लोगों का स्क्रिनिंग व जांच में लगे हुए हैं।
साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सहिया कांति देवी, आंगनबाड़ी सेविका यशोदा देवी, सहायिका संरीता देवी ने अपने संबंधित क्षेत्रों में जाकर लोगों का जांच किया। और वैश्विक महामारी नोवल कोरोना से बचाव के उपाय सुझाए। वहीं पंचायत के मुखिया मुंशी पासवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार जनता को हर सुविधा मुहैया करा रही हैं। लोग सोशल डिस्टेंस मेंनटेन करते हुए अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें।
जांच टीम में सहिया मंजु देवी,कलवा देवी, सेविका किरण देवी, जयंती देवी, सहायिका रेखा देवी, मंजु देवी, वार्ड सदस्य कविता देवी, संगीता देवी आदि ने अहम भूमिका निभाई।