Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीति
बरकट्ठा में स्वाभिमान संस्था की ओर से जरुरतमंदों को मिला राशन .
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : समाजसेवी मो कलीम खान ने प्रखंड क्षेत्र में असहाय गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण किया। महिला स्वाभिमान संस्था की ओर से प्रखंड के ग्राम कोनहराकला एवं कोषमा में 50 जरूरत मंद को राशन दिया गया। कलीम खान ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के मद्देनजर गरीब असहाय परिवारों को मदद किया जा रहा है. उन्होंने सभी लोगों से सरकार द्वारा लागू किये गये नियमों का कठोरता से पालन करने का आह्वान किया। घरों से बाहर न जाऐ इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयावह बिमारी से जुझ रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के लाॅकडाउन का आदेश का पालन करें। मौके पर संस्था के सगीर अंसारी, पूर्व जिप सदस्य नाजनीन खातुन, शायरा खातुन, क्रांति देवी समेत अन्य मौजूद थे।