संयुक्ता न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश – विधानसभा के लिए अब तक पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके है. छठवां चरण गुरूवार यानी 3 मार्च को चुनाव हो रहा है. जिनमें 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा. पूर्वांचल के जिन जिलों में वोटिंग होगी. उनमें बलिया, गोरखपुर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकरनगर शामिल है. 57 सीटों के लिए 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं. इस चरण में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि चुनाव आयोग लखनऊ के कंट्रोल रूम से सभी विधानसभाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट दिया है. वहीं महाराजगंज में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने भी मतदान कर दिया है. बता दें कि प्रयागराज में सुबह 9 बजे तक 11.80 प्रतिशत वोटिंग हुई. कुशीनगर में सुबह 9 बजे तक 9.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिद्धार्थनगर में 9 बजे तक पूरे जिले का कुल मतदान 6.75 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. जबकि देवरिया में अबतक 8.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है.