Breaking Newsदेश

यूक्रेन से लौटा भारतीय छात्र

परिजनों ने ली राहत की सांस

संयुक्ता न्यूज डेस्क

नई दिल्ली- यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ने के बाद भारतीय की वतन वापसी जारी है. उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं. वहीं, कुछ बच्चों की वापसी हुई है. सीतापुर जिले के डेविड की वतन वापसी हुई है. वही एक छात्रा ने वीडियो जारी कर सरकार से मदद मांगी है. वहीं जिले के थाना रामपुर मथुरा इलाके के जयरामपुर गांव पहुंचने पर परिजनों ने खुशी जाहिर की. डेविड 4 साल से यूक्रेन के इवानो फ्रैकविस में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहे है. अब रूस के हमले के बाद अंतिम समेस्टर की पढ़ाई छोड़ कर घर आना पड़ा है. डेविड अपने घर पहुंची तो परिजनों ने राहत की सांस ली है.सरकार के प्रयासों की तारीफ की है।

जिले की शहर कोतवाली निवासी तरीनपुर गरिमा मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर सरकार से जल्द वापसी के लिए गुहार लगाई है। गरिमा मिश्रा का कहना है कि हमारे करीब में ही बम ब्लास्ट बराबर हो रहे हैं हम लोग बहुत ज्यादा घबराए है। इससे पहले भी गरिमा मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके अपने को यूक्रेन से भारत वापसी के लिए गुहार लगा चुकी है। सीतापुर में यूक्रेन फंसे बच्चों की संख्या कुल 4 हो गई है

Related Articles

Back to top button