महुआडांड़ में दुसरे दिन भी चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
लातेहार :-उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक में महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकतर चार पहिया वाहन से जो बाहर से पर्यटक लोध फॉल जलप्रपात देखने आ रहें हैं ,अधिकांश लोग बगैर मास्क देखे जा रहे हैं। शास्त्री चौक में एएसआई कमर आलम के द्वारा रोक कर मास्क लगाने को कहा जा रहा है। वहीं कोरोना का ख़तरा बढ़ता जा रहा है लेकिन लोग समझने का नाम ही नहीं ले रहें हैं।अभी पुरा जनवरी माह नेतरहाट व लोध फॉल में काफ़ी भीड़ भाड़ रहेंगी।अगर प्रशासन इस दौरान शख्ति नहीं बरतेगी तो संभवतः कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो सकती है। वैसे भी महुआडांड़ में कोरोना पाजेटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है। आगे इस तरह का मामला नहीं हो इसके लिए प्रशासन को शख्ती से पेश आने की जरूरत है।