देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं से की अपील ,
घरों मे बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना करने का अनुरोध किया
देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुये नये वर्ष मे श्रद्धालुओं अपने अपने घरों मे बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना करने का अनुरोध किया है। वही उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष नये साल मे श्रद्धालुओं बाबा मंदिर मे एक लाख से अधिक आते है। इसको लेकर उपायुक्त ने सुगमता पूर्वक श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराने के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली है । उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी ना हो इसको लेकर 60 से ज्यादा जगहो को चिन्हित किया गया है जहाँ दण्डाधिकारी और पुलिस जवान तैनात रहेगे। उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिये मंदिर दर्शन-पूजन को विभिन्न प्रांतो से महादेव के भक्त देवघर पहुंचते है। ऐसे में देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इस उद्देश्य से शीघ्र दर्शनम काउंटर को जलसार पार्क में बनाया गया हैं, ताकि श्रद्धालु सामाजिक दूरी के साथ कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए शीघ्र दर्शनम कूपन आसानी से प्राप्त से कर सकते हैं।