झारखंड में नए साल का बीएसएनएल देगा सौगात 4G सेवा क्या होगा शुरुआत , सस्ते दरों पर मिलेगा लाभ…..
जुलाई ,सितंबर से मिलेगा यह लाभ
झारखंड में नए साल का बीएसएनएल देगा सौगात 4G सेवा क्या होगा शुरुआत , सस्ते दरों पर मिलेगा लाभ…..
खबर 24 न्यूज़ डेस्क
———————————————–
झारखंड /रांची :भारतीय दुरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) झारखंड एरिया, अगले जुलाई में सबसे सस्ती 4जी मोबाईल सेवा शुरू करेगा. इसके साथ ही पीएम वाणी के नाम से सबसे सस्ती इंटरनेट सुविधा की भी शुरुआत की जाएगी. झारखंड के गांव-गांव तक इंटरनेट सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने एवं लोगों को 4जी मोबाइल सेवा मुहैया कराने की दिशा में बीएसएनएल जुलाई में4 जी मोबाइल सेवा शुरू करेगा. इससे झारखंड के ग्रामीण लोग भी अब सस्ती दर पर 4जी मोबाइल सेवा एवं इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं l
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले से फिलहाल झारखंड के पांच जिलों में शुरू हो चुकी थी 4 G मोबाइल सेवा और इससे और बेहतरीन बनाने के लिए पूरे झारखंड में किया जा रहा है सेवा देने का प्रक्रिया……..
बीएसएनएल का दावा है कि वर्ष 2022 में नए साल के सौगात के तौर पर बीएसएनएल उपभोक्ताओं को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए बीएसएनएल ने लगातार अपना नेटवर्क दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है फिलहाल कुछ जिला में 4G मोबाइल सेवा का आरंभ किया गया है और इसके बाद बचे हुए जिला 2022 के जुलाई सितंबर तक प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी और सभी को बीएसएनल का सेवा लेने में कोई कठिनाई नहीं होगी इसके लिए बीएसएनल के द्वारा एक मजबूत तकनीकी अपनाई जा रही है….
झारखंड के पांच जिले गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पलामू एवं गढ़वा में बीएसएनएल 4जी मोबाइल सेवा शुरू कर चुका था. मगर चीन के साथ गलवान घाटी सीमा विवाद उत्पन्न होने और भारत सरकार द्वार चीनी व्यपार पर रोक लगने के बाद एक्यूपमेंट आना बंद हो गया. इसके बाद इसका विस्तार अन्य जिलों में नहीं हो सका है. अब देश में 4 जी मोबाइल सेवा के एक्यूमेंट बनना शुरू हो चुका है. इसलिए अब बीएसएनएल इसका विस्तार पूरे झारखंड में करने जा रहा है. अब इसकी सारी तैयारियां बीएसएनएल ने पूरी कर ली है l
कैसे होगा बीएसएनल सेवा का ……..
बीएसएनएल पीएम वाणी इंटरनेट सेवा लांच करेगी. यह सबसे सस्ती होगी. इजी रिचार्ज की भी सुविधा रहेगी. 30 जीबी मात्र 69 रुपये में बीएसएनएल उपलब्ध कराएगा. जिसकी स्पीड 100 एमबीपीएस की रहेगी. ताकि गांव के हर लोग 4जी मोबाइल एवं नेट की सुविधा से लैश हो सकें.
बीएसएनएल रांची एरिया के महाप्रबंधक यूपी शाह ने बताया कि अगर गलवान घाटी सीमा विवाद नहीं होता है तो यह चार साल पहले ही सेवा शुरू हो जाती. एक्यूपमेंट के कारण समस्या हुई और इसमें देरी हुई. आगामी जुलाई माह से 4जी सेवा शुरू हो जाएगी. इसके तुरंत बाद पीएम वाणी इंटरनेट सुविधा से भी लोगों को जोड़ दिया जाएगा