झुरझुरी पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया प्रियंका कुमारी ने किया झंडो तोलन ।
झुरझुरी पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया प्रियंका कुमारी ने किया झंडो तोलन ।
झुरझुरी पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया प्रियंका कुमारी ने किया झंडो तोलन ।
बरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुरझुरी पंचायत भवन प्रांगण में पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा किया गया झंडो तोलन ।
मुखिया प्रियंका कुमारी ने कहा की आज के दिन भारत एक गणराज्य बना, हमारे लोकतंत्र ने दुनियाभर में एक विशेष पहचान कायम की थी इस सुअवसर पर हम सभी भारतीय संविधान को मजबूत बनाने तथा राष्ट्र की उन्नति में निरंतर भागीदारी निभाने का प्रण करें ।
संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। आज इसी ऐतिहासिक और शुभ दिन की 75 वीं सालगिरह है। इस शुभ घड़ी पर मैं आप सभी को, देश और विदेश में रहने वाले सभी भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।
आइए, राष्टीयता की भावना को और प्रबल कर, अपने राष्ट्र निर्माताओं के सपनों को साकार करने तथा समृद्ध, खुशहाल, विकसित और सशक्त नए भारत के निर्माण में भागीदार बने।
झंडो तोलन में पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ,पंचायत सेवक गौतम कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव यादव,पंचायत के सभी वार्ड सदस्य,सहदेव प्रसाद वार्ड सदस्य,गजाधर यादव (बिट्टू),नारायण प्रसाद शिक्षक,रामेश्वर महतो,कुंवर यादव,खगेंद्र प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,राजकुमार चौधरी,मनोज यादव,छोटन यादव,बालगोबिंद यादव ,बिशुन यादव,बहादुर यादव, अरुण कुमार यादव,डॉक्टर सोबरन प्रसाद,लखन यादव समाजसेवी ,संतोष यादव ,सुरेश यादव ,त्रिवेणी प्रसाद,छोटी लाला प्रसाद,धनेश्वर पांडेय,मुकेश प्रसाद ,झुरझुरी उच्च विद्यालय के सैकड़ों बच्चों समेत पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे ।