शारिरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी — विधायक अमित कुमार यादव
संवाददाता बरकट्ठा
संवाददाता बरकट्ठा :- प्रखंड अंतर्गत बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत स्थित स्टेडियम में स्वतंत्र नव युवक संघ बरकट्ठा के तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव ने फीता काट और फुटबॉल किक मारकर किया। समारोह में मुख्य रूप से जिप सदस्य सह भाजपा महिला प्रदेश प्रवक्ता कुमकुम देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव,मुखिया मुंशी पासवान,समाज सेवी कलीम खां,जागेश्वर यादव उपस्थित थे।उद्घाटन मैच टॉप क्लब आरगारो और लक्ष्मी क्लब बेंदी के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शुटआउट में लक्ष्मी क्लब बेंदी ने टॉप क्लब आरागारो को 4 -1 हराया। मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने लोगों को 75 वें स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शारिरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। युवाओं को खेल प्रतियोगिता में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है।मौके पर त्रिवेणी यादव, जीवन यादव,महेश मंडल, समीम अंसारी, रामखेलावन यादव, रहमत अंसारी, शंभू यादव, राजेश शर्मा,संजय ठाकुर, सिकंदर यादव, चितरंजन यादव, पंकज कुमार, शिबू कुमार, उपेन्द्र यादव, विजय यादव, रोहित यादव, प्रमोद यादव समेत आदि लोग मौजूद थे।