रोटरी गिरिडीह कपल्स के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत बंगाली बालिका मध्य विद्यालय, मकतपुर में बच्चियों के बीच मासिक धर्म
रोटरी गिरिडीह कपल्स के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत बंगाली बालिका मध्य विद्यालय, मकतपुर में बच्चियों के बीच मासिक धर्म
रोटरी गिरिडीह कपल्स के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत बंगाली बालिका मध्य विद्यालय, मकतपुर में बच्चियों के बीच मासिक धर्म
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह : रोटरी गिरिडीह कपल्स के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत बंगाली बालिका मध्य विद्यालय, मकतपुर में बच्चियों के बीच मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता और भ्रांतियां मिटाने के बारे में, और “Good touch, Bad touch” के प्रति भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मासिक धर्म विषय पर rotarian सोनम जैन के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया कि पीरियड के दौरान महिलाओं को स्वच्छता पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है वरना ये कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों की वजह बन सकता है।
वहीं रोटेरियन नम्रता शाहाबादी ने Good touch, Bad touch जागरुकता के तहत बताया कि छूना, बाल से खेलना या गाल खींचना गुड टच होता है वहीं शरीर के नीचे के हिस्सों को छूना या ऐसे हिस्सों को छूना जिनसे आपको कम्फ़र्टेबल न लगे बैड टच होता है.
इसके बाद उपस्थित तक़रीबन 150 छात्र-छात्राओं को जुस और बिस्किट के पाकेट आदि दिया गए। क्लब की तरफ से शिक्षिकाओं के लिए 5 टेबल भी सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती एकता प्रेरणा (पम्मी जी) ने किया। उन्होने रोटरी कपल्स के पहल कि सराहना की और इस जागरुकता अभियान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी कपल के अध्यक्ष वैभव शाहाबादी, सचिव हरिंदर मोंगिया, सिद्धार्थ गौरिसरिया, अरिहंत जैन, अनित खण्डेलवाल, तरंजित सलूजा, विकाश जैन, रश्मी सलूजा, गुरप्रीत कौर, सभी शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे।