Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

संतोष ट्रॉफी के झारखंड से चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों का स्वागत शुक्रवार को नया परिषद में भवन में किया गया।

संतोष ट्रॉफी के झारखंड से चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों का स्वागत शुक्रवार को नया परिषद में भवन में किया गया।

 

संतोष ट्रॉफी के झारखंड से चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों का स्वागत शुक्रवार को नया परिषद में भवन में किया गया।

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: संतोष ट्रॉफी के झारखंड से चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों का स्वागत शुक्रवार को नया परिषद में भवन में किया गया। इस दौरान झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी ने सभी खिलाड़ियों को गुलाब फूल देकर संतोष ट्रॉफी मैच के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को गिरिडीह रेलवे स्टेशन से मधुपुर के लिए रवाना किया गया। इस बाबत संजय सिंह ने बताया कि गिरिडीह के लिए गौरव की बात है कि इस टीम में गिरिडीह से भी एक खिलाड़ी का चयन हुआ है उन्होंने कहा की सभी खिलाड़ियों से उम्मीद है कि खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड जिले गांव और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। एसोसिएशन के गुलाम रब्बानी ने बताया कि अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए गिरिडीह पहुंचे यहां सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर मधुपुर के लिए रवाना किया गया वहां से सभी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश जाएंगे जहां संतोष ट्रॉफी मैच खेलेंगे। बताया गया कि इसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया है झारखंड के टीमों का पहला मैच 8 अक्टूबर को तमिलनाडु के साथ होगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।

मौके पर गिरिडीह फुटबॉल संगठन के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन नुरुल हुदा, वार्ड नंबर 24 के पार्षद शबाना परवीन ने भी खिलाड़ियों की सफलता और बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दिया।

Related Articles

Back to top button