एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।
आप सभी खिलाड़ी हजारीबाग के गौरव हो :– पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे।
एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।
आप सभी खिलाड़ी हजारीबाग के गौरव हो :– पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे।
आपकी सफलता के साथ हजारीबाग भी सफल हो रहा है :– हर्ष अजमेरा
हजारीबाग: प्रथम झारखंड स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 18 एवं 20 बालक बालिका प्रतियोगिता 15 एवं 16 जुलाई को चंदनक्यारी बोकारो में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में हजारीबाग जिला के एथलीट के कई खिलाड़ी भाग लिए थे।
खिलाड़ियों की जीत की सफलताओं के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। संघ के द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक के हाथों टी-शर्ट प्रदान कराया गया।
प्रतियोगिता के दौरान हजारीबाग के खिलाड़ी अंडर 20 बालक वर्ग में प्रदीप कुमार 800 मीटर में तृतीय स्थान एवं 1500 मीटर में भी तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं।अंडर 18 बालक वर्ग में दीपक कुमार महतो तीन हजार मीटर में प्रथम एवं 1500 मीटर में तृतीय स्थान अब्दुल लतीफ 110 मीटर बाधा दौड़ मे तृतीय स्थान प्राप्त किए, अंडर 20 बालिका वर्ग में धानु कुमारी 400 मीटर में प्रथम स्थान एवं 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किए 18 वर्ष के बालिका इसमें नेहा कुमारी 800 मीटर में द्वितीय स्थान एवं 1500 मीटर में द्वितीय स्थान सिम्मी कुमारी एवं टीम ने मिडले रिले में तृतीय स्थान एवं प्रीति लाकड़ा ट्रिपल जंप प्रथम स्थान एवं लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किए प्रीति लकड़ा को व्यक्तिगत अंडर-18 बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट से सम्मानित किया गया था।
मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
आप सभी खिलाड़ी हजारीबाग के गौरव हो। हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं आप अपने लक्ष्य की और हमेशा अग्रेषित रहे।
वही मौके पर युवा समाजसेवी सह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा की आपकी सफलता के साथ हजारीबाग भी सफल हो रहा है। जिस तरह आप खिलाड़ी हजारीबाग का नाम रौशन कर रहे हैं। हम सब सदैव आपके साथ खड़े हैं। खेल के दौरान आपके साथ आने वाली हर समस्याओं का निवारण करने के लिए हम सब तैयार हैं।
मौके पर हजारीबाग एथलेटिक्स संघ के सचिव अजीत कुमार,साबिर हुसैन, प्रभात रंजन तिवारी, अनुकंपा रूंडा, अनवर हुसैन , प्रियरंजन कुमार सिंह, रवि कुमार, राहुल कुमार ,मिथिलेश कुमार सिंह ,मुकेश कुमार मुदस्सिर खान ,सी दास सहित कई लोग मौजूद थे।