प्रसिद्ध बाबा दुःखहरण नाथ धाम की सूरत जल्द ही बदलेगी. पर्यटन विभाग की ओर से इसे संवारने का काम किया जाएगा.
प्रसिद्ध बाबा दुःखहरण नाथ धाम की सूरत जल्द ही बदलेगी. पर्यटन विभाग की ओर से इसे संवारने का काम किया जाएगा.
प्रसिद्ध बाबा दुःखहरण नाथ धाम की सूरत जल्द ही बदलेगी. पर्यटन विभाग की ओर से इसे संवारने का काम किया जाएगा.
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: सदर प्रखंड के उदनाबाद उत्तरवाहिनी उसरी नदी तट पर स्थित प्रसिद्ध बाबा दुःखहरण नाथ धाम की सूरत जल्द ही बदलेगी. पर्यटन विभाग की ओर से इसे संवारने का काम किया जाएगा. बुधवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत नारियल तोड़कर और फीता काटकर विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.
बताया गया कि करीब एक करोड़ की लागत से यहां सामुदायिक भवन, विवाह भवन, चेंजिंग रूम, गार्डवाल, स्नान गृह, शौचालय, दुकान का निर्माण होगा और हाईमास्क लाइट लगायी जाएगी.शिलान्यास के बाद विधायक श्री सोनू ने कहा कि भगवान शिव के इस मंदिर में लोगों की बड़ी आस्था है. मैंने अपना चुनाव प्रचार यहीं माथा ठेक कर शुरू किया था और बाबा के आशीर्वाद से मैं विधायक बना. इसके बाद मेरी यह नैतिक जिम्मेवारी थी
कि मंदिर का नागरिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस हो. इसी दिशा में आज करीब एक करोड़ की लागत से तैयार होने वाले विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है. इसके बाद फिर एक करोड़ की राशि पर्यटन विभाग की ओर से आवंटित की जाएगी. शिलान्यास अवसर पर उदनाबाद मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, गोपाल राणा, संवेदक दीपक कुमार, प्रताप भानु, पूर्व मुखिया कैलाश यादव समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।