Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरबिजनेसमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

स्थापना दिवस को लेकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

स्थापना दिवस को लेकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

स्थापना दिवस को लेकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग का 7वां स्थापना दिवस आगामी 16 मई को तरबा-खरबा स्थित विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच 04 मई से लेकर 15 मई तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता से इसका आगाज़ हो गया। डॉ रूद्र नारायण के नेतृत्व में वॉलीबॉल प्रतियोगिता उदय रंजन व प्रभात कुमार की निगरानी में संपन्न हुआ। साथ ही चेस और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। चेस सौरभ कुमार व अजय कुमार वर्णवाल तथा वॉल पेंटिंग एकता कुमारी, डॉ पूनम चंद्रा, नागेश्वरी कुमारी व सुप्रिया रानी के निगरानी में संपन्न कराई गई। बताया गया कि चेस प्रतियोगिता शुक्रवार को भी बदस्तूर जारी रहेगी। इससे पूर्व आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डॉ बिनोद कुमार व अन्य के हाथों फीता काटकर 04 से 15 मई के बीच होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। बता दें कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि 04 मई को वॉलीबॉल, चेस, वॉल पेंटिंग, 05 मई को कैरम व बैडमिंटन, 06 मई को क्रिकेट, गीत, गजल, नृत्य, 08 मई को फायर लेस कुकिंग, 09 मई को फैशन शो, 12 मई को वाद-विवाद व निबंध, 13 मई को मेंहदी एवं 15 मई को रंगोली प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

साथ ही 10 मई को विश्वविद्यालय कर्मियों के बीच भी फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा और विजेता प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा। गुरुवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता विश्वविद्यालय कर्मियों टिचिंग व नन टिचिंग स्टाफ के बीच भी आयोजित की गई, जिसमें उदय रंजन की नेतृत्व वाली टिचिंग स्टाफ की टीम विजयी रही। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने बताया कि विश्वविद्यालय के 7वें स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 16 मई को स्थापना दिवस को लेकर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें पुरस्कृत विद्यार्थियों को मंच पर परफॉर्म करने का भी मौका मिलेगा।

गुरुवार को आयोजित उद्घाटन समारोह का संचालन कला विभाग डीन डॉ रोजीकांत ने किया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मी शिद्दत से संबंधित कार्यों को पूरा करने में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button