लॉक डाउन का सख्ती से करें पालन :- BDO अरूणा कुमारी
बरही संवाददाता
बरही :- कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन काफी सक्रिय है। बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद के नेतृत्व में बरही अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूणा कुमारी अपने क्षेत्र घूमकर माईकिंग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूणा कुमारी से बातचीत करने पर कहीं के संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिदिन सीएचसी सेंटरों एवं गांवों में कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। जांच शिविरों में लोगों की जागरूकता देखी जा रही है। पहले लोग जांच से डरते थे, लेकिन अब लोग जांच करवाने जांच शिविरों में पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों के बारे में उन्होंने कहीं के जो लोग बाहर से अपने घर आ रहे हैं उन लोगों को कोरोना जांच आवश्यक रूप से करवाना होगा एवं क्षेत्र के सभी पंचायतों के पंचायत भवन में उन्हें सात दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कही कि आप लोगों को जैसे लक्षण दिखे आप तुरंत जांच करवा कर इलाज शुरू करवा दें। प्रायः लोगों को देखा जा रहा है कि जब लोग ज्यादा सीरियस पोजीशन में आ जाते हैं तब अस्पताल पहुंचते हैं जिसके बाद मरीजों को बचाना मुश्किल हो जाता है। कोरोना टीकाकरण के बारे में उन्होंने कही कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के सभी पुरुष – महिलाओं को वैक्सीन आवश्यक रूप से लेना चाहिए, ताकि संक्रमण से बचाव हो पाए। वह जानकारी देते हुए कही कि इस क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर (9955311501, 8294943436) जारी किया गया है जिससे आप कोरोना संक्रमण को लेकर जानकारी ले सकते हैं । अंत में सभी लोगों से अपील करते हुए कही के सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, सावधान रहें, सतर्क रहें, मास्क एवं सेनीटाइजर का प्रयोग करते रहे। अभी है सबसे महत्वपूर्ण बात, ना डरेंगे, ना पीछे हटेंगे, कोरोना को देंगे हम मात।