कंबल वितरण कार्यक्रम साहू समाज भवन हुटी बजार में आयोजित की गई ।
कंबल वितरण कार्यक्रम साहू समाज भवन हुटी बजार में आयोजित की गई ।
कंबल वितरण कार्यक्रम साहू समाज भवन हुटी बजार में आयोजित की गई ।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : मकर संक्रांति के अवसर पर गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा (महिला प्रकोष्ठ) के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम साहू समाज भवन हुटी बजार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सुचिता देवी ने किया। कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद के बीच कंबल के साथ-साथ चूड़ा गुड़ का विवरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है। हमारा समाज मानव सेवा का कई कार्य आयोजित कर अपने सामाजिक कार्य का निर्वहन करते आ रहा है। इसी कड़ी में आज कार्यक्रम किया गया प्रभारी अध्यक्षा सुचिता देवी ने कहा कि समाज की ओर से विगत कई वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। उपाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि हमारा समाज सेवा के सभी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहा ने समाज की प्रशंसा करते हुए महिला प्रकोअष्ट के पधिकारियो को धन्यवाद दिया।
तैलिक साहू समाज के नगर कमिटि के द्वारा वृद्धाश्रम में वास कर रहे लोगों के बीच मकर संक्रांति के पावन मौके पर दही-चूड़ा, तिलकुट आदि सामग्रियों का वितरण कर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीरा देवी , गीता देवी ,चिंकी साहा, , डॉ. इंदू कुमारी, रानी कुमारी, गीता देवी, सोनी कुमारी अभिलाषा देवी एवं जिला पदाधिकारी उपाध्यक्ष हरगौरी साव, संयुक्त मंत्री मनोज साव नगर सचिव मनीष गुप्त, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सुमित रंजन, मोहित महतो, संजय, सीताराम , जयकिशन साहू, श्यामसुंदर साहू, रुपेश साहा ,पिंटू साव, निरंजन साव, चंदन आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। वही कार्यक्रम का मंच संचालन सोनी कुमारी ने किया ।