आदर्श व्यापार मंडल ने घाटमपुर में लगाई जीएसटी पाठशाला
आदर्श व्यापार मंडल ने घाटमपुर में लगाई जीएसटी पाठशाला
आदर्श व्यापार मंडल ने घाटमपुर में लगाई जीएसटी पाठशाला
यूपी: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर नगर द्वारा घाटमपुर स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में सभी ट्रेड के व्यापारियों के साथ जीएसटी की पाठशाला का आयोजन किया गया जीएसटी विभाग से खंड 11 असिस्टेंट कमिश्नर श्री प्रशांत सिंह, डिप्टी कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री जी, खंड 4 असिस्टेंट कमिश्नर श्री अम्बुज सिंह जी व्यापारियों को अवेयर करने के लिए पहुंचे संगठन के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने व्यापारियों से कहा संगठन पहले से ही कहता रहा है डरे नहीं डटे रहें व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा₹10000 न्यूनतम बिक्री प्रतिदिन करने वाले व्यापारी अपना रजिस्ट्रेशन विभाग में पंजीकृत करा लें 10000 से नीचे बिक्री करने वाले व्यापारियों को पंजीयन की आवश्यकता नहीं है लेकिन लिखा पढ़ी में कार्य करें
असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत सिंह ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें जिन व्यापारियों द्वारा आईटीसी से खिलवाड़ किया जा रहा है हम उन्हीं पर कार्रवाई करते हैं उनके बारे में विभाग के पास इनपुट रहता है सभी को घबराने की आवश्यकता नहीं है कई व्यापारियों ने अपने अपने मन में जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर जाने
संगठन के महामंत्री रजत पांडे ने प्रश्नकाल में डिप्टी कमिश्नर से पूछा कि जीएसटीआर 3 फाइल करने के बाद यदि पेमेंट एक्स्ट्रा निकलती है और gstr-9 फाइल करने के पहले चालान बनवाने की स्थिति आती है तो उसमें विभाग क्या करेगा यदि व्यापारी जीएसटीआर 9 के पहले चलाना देना चाहे तो जिस पर जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस प्रश्न के लिए एक बार अलग से सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर प्राप्त होगा। महामंत्री द्वारा प्रश्न किया गया कि यदि समाधान योजना के अंतर्गत व्यापारी का रजिस्ट्रेशन है और उसके द्वारा केवल करोड़ से ऊपर का व्यापार किया जा रहा है तो फिर व्यापारी को रजिस्ट्रेशन के लिए कौन सा प्रोसेस अपनाना चाहिए जिस पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने मेन रजिस्ट्रेशन फाइल करने के लिए कहा।
कार्यक्रम में घाटमपुर के अतिरिक्त कुढ़नी, साढ़, भीतर,पतारा आसपास की बाजारों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सतेन्द्र, रजनीश सोनी,रवि सिंह ,उमेश वर्मा , विनोद शुक्ला ,हरि ओम ,देवेंद्र सिंह, मोहम्मद चांद क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी घाटमपुर उसामा मिर्जा, प्रदीप मिश्रा, राधे ओमर, सुरेश गुप्ता, आदर्श द्विवेदी, महेश चंद्र गुप्ता, अमित सोनी, हरिकिशन, आदि लोग मौजूद रहे
विजय त्रिवेदी घाटमपुर कानपुर