Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

जेएसएलपीएस में चल रहा है अवैध निकासी का खेल

जेएसएलपीएस में चल रहा है अवैध निकासी का खेल

जेएसएलपीएस में चल रहा है अवैध निकासी का खेल

संवाददाता – मुन्ना यादव

हजारीबाग/चलकुशा – प्रखंड में चल रहे जेएसएलपीएस संकुलन संगठन चलकुशा में अवैध निकासी का मामला सामने आया है. जिसे लेकर संकुलन संगठन चलकुशा की सचिव चंचला गुप्ता व सदस्यों ने जांच के लिए बीपीएम केदार प्रजापति को जिप सदस्य सविता सिंह की मौजूदगी में लिखित आवेदन दिया गया ।

क्या है मामला जानिए 

17 नवंबर को कोषाध्यक्ष रेखा देवी के द्वारा संकुलन संगठन के खाते से करीब ₹77000 की निकासी की गई. इस प्रकरण को लेकर दो ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें अध्यक्ष फुलवंती देवी द्वारा कहा जा रहा है कि इस चेक पर हमारा साइन नहीं है बल्कि बीआरपी बिरसी के द्वारा हमारा साइन किया गया है. वही कोषाध्यक्ष रेखा देवी कहीं की मुझे बताया गया कि अध्यक्ष के द्वारा साइन कर दिया गया है। अनुराग कुमार हमें बैंक ले गए जहां चेक के द्वारा पैसा ट्रांसफर किया गया. सचिव चंचला देवी ने कही हम पूरा दिन चलकुशा के कार्यालय में मौजूद थे बैंक भी कार्यालय के नीचे है लेकिन हमें कोई जानकारी इस बारे में नहीं दी गई. बिना सदस्यों की जानकारी के बगैर प्रस्ताव दिए ही निकासी की गई है. इसमें सीसी अनुराग कुमार बीआरपी बिरसी द्वारा जाली साइन करके बैंक के बैंक के कर्मचारियों को धोखे में रख कर के संगठन के सदस्यों को बिना जानकारी दिए पैसे की निकासी की गई. जब हमें पता चला तुरंत बैंक के जानकारी लेने तो पता चला कि पैसा ट्रांसफर हो चुका है. बीपीएम केदार प्रजापति के द्वारा कहा गया कि हमें आवेदन प्राप्त हुआ है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिप सदस्य सविता सिंह ने कहीं की इस मामले को हम उपायुक्त महोदय के समक्ष रखेंगे।

Related Articles

Back to top button