जय श्री रबर प्लांट के मजदूर ने माले से लगाई जल्द सुनवाई की गुहार
माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा मजदूर एकत्रित हो हम जीतेंगे
जय श्री रबर प्लांट के मजदूर ने माले से लगाई जल्द सुनवाई की गुहार
माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा मजदूर एकत्रित हो हम जीतेंगे
गिरीडीह: माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि रबर फैक्ट्री के मजदूर को बिना नोटिस के बाहर किया गया था, इसका जब हमने मजदूरों के साथ विरोध किया तो तीस मजदूरों में पंद्रह को रख लिया गया लेकिन पंद्रह के लिए लेबर ऑफिस में श्री सिन्हा के अगुवाई में श्रम अधीक्षक श्री रवि जी को लिखित आवेदन दिया,जिसमे रबर फैक्ट्री के मालिक मेनेजर को नोटिस की गई है,उसका जल्द पॉजिटिव रिजल्ट आएगा,18 नवंबर को डेट है,हमने मजदूरों के लिए बकाया राशि का डिमांड किया है साथ ही साथ पीएफ,ईएसआईसी भी मजदूर का हो,जल्द निर्णय आएगा।
जिले के फैक्ट्री में कुछ को छोड़कर ज्यादातर मजदूर को मजबूर समझकर बारह घंटे काम करवाते है,दस साल पांच साल से जो काम करते है मानदेह नहीं बढ़ाते,छुट्टी नहीं देते,जो विरोध करते है उनको मारा पीटा जाता है,धमकाया जाता है या भगा दिया जाता है,इसको जनप्रतिनिधि संज्ञान ले,प्रशासन जांच करें।
एमपी और एमएलए इसपर पहल करे,उनके पास पावर है,मजदूर डर से नहीं बोलते है,क्युकी घर चलाना होता है,कुछ फैक्ट्री वाले मजदूरों को गाली गलौज भी करते है जिसका सबूत भी है माले के पास,माले को पावर में आने के बाद एक एक चीज की जांच होगी।
रबर फैक्ट्री के मजदूरों को लेकर मालिक या फैक्ट्री के सामने अपने हक अधिकार को लेकर आंदोलन करेंगे यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया।