Breaking Newsझारखण्ड
बरकट्ठा : ग्राम प्रधान ने मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण —
बरकट्ठा : ग्राम प्रधान ने मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण —
बरकट्ठा: – बरकट्ठा प्रखंड के अन्तर्गत बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के हरिजन टोला में पंचायत प्रधान मुंशी पासवान ने मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया। कार्यक्रम में 250 लोगों को मच्छरदानी वितरण करते हुए प्रधान ने कहा की झारखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से लोगों को मेडिकेटेड मच्छरदानी का दिया जा रहा है। ताकि जानलेवा बीमारी से बचा जा सके।उन्होंने कहा की मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू जैसे जानलेवा बिमारी होती है। इसलिए सभी ग्रामीण मेडिकेटेड मच्छरदानी का प्रयोग करें बिमारी से बचें। मौके पर सहिया सीमा देवी, जोबी महतो,इंद्रदेव मोदी,हरिहर रविदास, कारु रविदास, बिरजू रविदास समेत आदि लोग उपस्थित थे।