बरगंडा पुराना पुल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया हुई शुरू जल्द होगा नए पुल का निर्माण
बरगंडा पुराना पुल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया हुई शुरू जल्द होगा नए पुल का निर्माण
बरगंडा पुराना पुल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया हुई शुरू जल्द होगा नए पुल का निर्माण
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: के बरगंडा के पुराना पुल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। दरअसल इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही इस पुल से हो रही थी। प्रशासन ने दोनों ओर पहले बैरिकेटिंग करवाया। बाद में दीवार भी दिया, लेकिन फिर भी लोगों ने तमाम अवरोधों को तोड़कर आना-जाना जारी रखा। जिसके बाद संबंधित विभाग ने इस पुल को ध्वस्त करने का फैसला ले
लिया। सोमवार सुबह से ही यहां जेसीबी और ड्रिलिंग मशीन से पूल को तोड़ने का काम प्रारंभ कराया गया। जल्द ही इस पुल का नामोनिशान यहां से मिट जाएगा। जिसके बाद उसी स्थान पर नए पुल का निर्माण किया जाएगा। इधर इस बाबत पूछे जाने पर सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू ने कहा कि यह जर्जर पुल सभी के लिए खतरे का सबब बना हुआ था और वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पर लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है बहुत ही जल्द नए पुल का शिलान्यास हमलोगों के द्वारा किया जाएगा जिसके बाद नए पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।