Breaking Newsउत्तर प्रदेशझारखण्डताजा खबरदिल्लीदेशबिजनेसमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

520 सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के शुभारंभ/ फ्लैग आफ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

520 सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के शुभारंभ/ फ्लैग आफ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

 

520 सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के शुभारंभ/ फ्लैग आफ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज मोबाइल वेटरनरी यूनिट( सचल पशु चिकित्सा इकाई ) का प्रदेश मुख्यालय से 520 सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के शुभारंभ/ फ्लैग आफ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । इसी क्रम में जनपद चित्रकूट के *पशु उपचार पशुपालन के द्वार* नामक मोबाइल बैटरी यूनिट सचल पशु चिकित्सा इकाई जो भारत सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से जनपद में 5 सचल पशु चिकित्सा इकाई की शुभारंभ फ्लैग आफ हेतु आयोजित कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल* ने आज कलेक्ट्रेट सोनेपुर से मोबाइल बैटरी यूनिट का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका हेल्पलाइन नंबर 1962 है।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश व जनपद में मील का पत्थर है जो पशुओं के उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे तत्काल उपचार किया जा सकता है जो प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है मैं प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात श्री एसपी सोनकर, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति सिंह सहित पशु चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button