NH2 सिक्सलेन चौडीकरण के प्रभावित रैयतों की समस्याओं को लेकर लगा शिविर —-
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : उपायुक्त हजारीबाग के निर्देशानुसार बरकट्ठा अंचल कार्यालय में एनएचएआई द्वारा जीटी रोड सिक्सलेन चौडीकरण के प्रभावित रैयतों का भुगतान हेतु भू-अर्जन कार्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कानूनगो सुनील कुमार सिंह,सीओ श्रीकांत लाल मांझी अमीन रामचन्द्र प्रसाद, परमानंद महतो,जाकिर हुसैन, मनोज कुमार सिंह, निर्माण कार्य करा रही कंपनी राजकेशरी लिमिटेड के अमीन प्रकाश रजक, और पवन कुमार उपस्थित थे। शिविर में पदाधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा।रैयत ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भू-अर्जन में पदस्थापित सबा करीम द्वारा मुआवजे का बीस प्रतिशत की मांग की जाती है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए आक्रोश जताया। शिविर में
एनएचआई के कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचने से रैयतों ने नराजगी जाहिर की। विधायक अमित कुमार यादव ने कानूनगो से दुरभाष पर कहा कि बरकट्ठा के केसरे हिन्द और जीएम प्लॉट पर अवस्थित सरंचना का मुल्यांकन कर अब तक रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान नोटिस नहीं दिया गया। जो चिंता की विषय है। उन्होंने प्रभावित रैयतों की समस्याओं को अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया। जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रखंड के मेरमगड्डा,गंगटीयाही, सक्रेज,घंघरी में बोनाफाइड संरचना का कुछ लोगों का भुगतान किया गया और अधिकांश लोगों का अबतक नहीं हो पाया है। शिविर में कोनहरा खुर्द पंसस बिरेन्द्र ठाकुर समेत सैकड़ों रैयत ग्रामीण उपस्थित थे।