एसीबी टीम ने पंचायत सेवक को पांच हज़ार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार…….
संवाददाता : ईश्वर यादव
हजारीबाग बरकट्ठा: – प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पंचायत सेवक उदित नारायण बर्मन को 5 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए हज़ारीबाग एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया। प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे स्थित पंचायत सेवक के डेरा समीप एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया।बताया जाता है कि चुगलामो पंचायत निवासी अजय चौधरी पिता रविंद्र चौधरी के शिकायत पर एसबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया।मामला पीएम आवास योजना को लेकर पंचायत सेवक उदित नारायण बर्मन ने प्रथम किस्त चालीस हजार रुपए की अग्रिम भुगतान के एवज में दस हजार रुपये घुस मांगा गया। परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड संख्या 07/21 पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की गई।